झंडा मेले में टूटकर गिरा ध्वज दंड का हिस्सा

March 14, 2020 | samvaad365

देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेले के दौरान ध्वज दंड टूटकर श्रद्धालुओं पर आ गिरा. जिससे कुछ लोग जख्मी भी हो गए. ध्वज दंड टूटते ही अफरातफरी का माहौल हो गया. जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त करीब एक लाख श्रद्धालु वहां पर मौजूद थे लेकिन स्थिति को काबू में तुरंत ही कर लिया गया. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गाय. झंडा मेले के 344 सालों के इतिहास में यह पहली घटना बताई जा रही है.

श्री दरबार साहिब में मेले को लेकर संगतें पहुंच चुकी हैं. तय कार्यक्रम के तहत झंडेजी के आरोहण के लिए शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे तेज वर्षा व ओलावृष्टि के बीच पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ. झंडा आरोहण करते वक्त ही इसका एक हिस्सा टूटकर गिर पड़ा.

(संवाद 365/ब्यूरो)

https://www.youtube.com/watch?v=7vie5kUNEeA

 

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत

47720

You may also like