घनसाली: 21 फरवरी से होगा बसंत कौथिग महोत्सव का आगाज़

February 19, 2020 | samvaad365

घनसाली: टिहरी जनपद में 21 फरवरी से घनसाली बाजार में बसंत कौथिग महोत्सव घनसाली-2020  का आगाज होगा। 21 फरवरी से शुरू होने वाला ये महोत्सव 23 फरवरी तक चलेगा। बसंत कौथिग महोत्सव का आयोजन उद्योग व्यापार मंडल घनसाली द्वारा आयोजित किया जा रहा है। घनसाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि मेले के उद्घाटन अवसर पर राज्य के वनमंत्री हरक सिंह रावत उपस्थित रहेंगे। नरेंद्र डंगवाल ने कहा कि घनसाली कौथिग महोत्सव में राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी सजवाण, जिला अधिकारी टिहरी डा. वी. षणमुगम मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। व्यापार मंडल घनसाली की टीम मेले की तैयारियों में जुट चुकी है। और बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को कौथिग में आने के लिए आमंत्रित किया गया है। नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि कौथिग मेले में कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक शक्तिलाल शाह, पूर्व विधायक भीमलाल आर्य व सुनीता भुजवान जिला पंचायत सदस्य मंदार करेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन

कौथिग महोत्सव में बसुमती घनाता (प्रमुख भिलंगना), पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला, पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, नागेंद्र सजवाण, अब्बल सिंह खरोला, समाजसेवी श्री दर्शनलाल आर्य, मोहनलाल सेमवाल, श्रीमती कृष्णा गैरोला, श्रीमती पूजा देवी, श्रीमती सरिता कंसवाल, शूरवीर सिंह रावत, यशपाल पंवार, गिरीश नौटियाल, रामकुमार कठैत, लक्ष्मीप्रसाद जोशी, भगवती प्रसाद कोठियाल, शूरवीर लाल, गंगा सिंह पंवार, ज्योति पैन्यूली, सूर्यप्रकाश रतूड़ी, श्रीमती रीमा देवी, प्रताप सजवाण, चंद्रमोहन नौटियाल, कमलेश्वर कंसवाल, दिनेशलाल, प्रभु दत्त बडोनी, विनोद रतूड़ी, रजनीकांत सुरीरा, परंवीर पंवार, आनंद सिंह बिष्ट, सुरजीत रावत, अंजली चौहान व अनंत राम सेमवाल आदि कई गणमान्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। तीन दिन चलने वाले बसंत कौथिग महोत्सव घनसाली-2020 में इस बार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी क्षेत्र के लोक कलाकारों द्वारा दी जाएंगी। उत्तराखंड की स्वर कोकिला इंदु भट्ट का सांस्कृतिक दल घनसाली कौथिग में रंगारंग कार्यक्रम पेश करेगा। स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थी भी मंच पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति की छटा बिखेरेंगे।

बहुउद्धेशीय शिविर का आयोजन

घनसाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र डंगवाल ने बताया कि कौथिग प्रांगण में तीनों दिनों तक बहुउद्धेशीय शिविर भी अयोजित किए जा रहे हैं। यहां क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य जांच, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन आदि शिवर लगाए जा रहे हैं, जिनका लाभ लेने अपील आयोजन समिति ने की है। बसंत कौथिग में गांव के किसानों को खेती, बागवानी और स्वरोजगार के प्रोत्साहन हेतु कृषि एवं औद्यानिकी विभाग के स्टाल भी मेले में लगेंगे, जहां अधिकारी जैविक खेती के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देंगे। आयोजन समिति ने बड़ी संख्या में कौथिग में भाग लेने की अपील क्षेत्र की जनता से की है।

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: रंगे हाथ घूस लेते पकड़े गए दरोगा

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/जितेंद्र राणा

46925

You may also like