गाजियाबाद: डाॅक्टर त्यागी की नई तकनीक… कान के पर्दे भी बनेंगे फिट भी होंगे

January 14, 2020 | samvaad365

गाजियाबाद: गाजियाबाद के डॉक्टर बीपी त्यागी ने एक ऐसी नई तकनीक का अविष्कार किया है, जिसके चलते कान की बीमारियों के वजह से फौज के मेडिकल में फेल होने वाले भी मेडिकल पास कर सकते हैं. इस तकनीक में कान के पर्दे का ऑपरेशन किया जाता है, और कान के अंदर पर्दे बनाते भी हैं. डॉक्टर बताते हैं कि उन्होंने एक ऐसी मशीन बनाई है जिससे वह मरीज के ब्लड का सैंपल लेते हैं और फिर अपनी मशीन से कान के परदे को बनाते हैं. और बाद में ऑपरेशन कर कान के परदे को फिट कर देते हैं और पूरा ऑपरेशन बिना किसी चीड फाड़ के किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें गाजियाबाद के डॉक्टर बृजपाल त्यागी का नाम लिम्का बुक में सौ ऑपरेशन लगातार फ्री करने के नाम पर भी दर्ज है.

यह खबर भी पढ़ें-खुद यमराज और भगवान गणेश यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रहे हैं…

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: श्री सिद्धपीठ कोटेश्वर पर्यटन विकास मेले का आगाज

संवाद365/नदीम शाहीन

45509

You may also like