मुंबई में 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का भव्य आगाज़

December 26, 2019 | samvaad365

मुंबई: उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर (रजि.) द्वारा आयोजित 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का 25 दिसंबर 2019 से, श्री आनंद दिघे महानगरपालिका मैदान ,भायंदर में भव्य शुभारंभ हुआ। रामभक्तों की उमड़ी भीड़  ने श्रवण कुमार का मार्मिक दृश्य, रावण को भगवान शिव का बरदान,राजा दशरथ के घर राम ,लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म और  राजा जनक द्वारा हल चलाते वक़्त धरती से पैदा हुई जगत जननी माँ  सीता का जन्म, जैसे कई रौचल और मार्मिक दृश्यों का आंनद  दर्शकों ने उठाया। इससे पहले प्रसिद्ध समाजसेवक श्री महेश भट्ट जी ने द्वीप प्रज्वलित कर रामलीला का आगाज़ किया।

इससे पहले 24 दिसंबर को  श्री हनुमान जी के ध्वज को मैदान में स्थापित किया गया जिसमें उत्तराखंड की मीरा भायंदर की समस्त महिला भजन मंडलियों ने  पूजा अर्चना कर भगवान हनुमान की उपासना की। गौरबतल है कि इस लीला का श्री प्रदीप रावत जी की कंपनी  CABLE GUY-CATV पर सीधा प्रसारण कर रही है और जिसका देश, विदेश के सभी दर्शक आंनद उठा रहे हैं।

आने वाले दिनों में सारा मीरारोड एबं भायंदर राममय हो जाएगा,और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई गणमान्य सख्सियत इस रामलीला में शिरकत देंगे, ऐसे जानकारी उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर के अध्य्क्ष श्री शंकर सिंह रावत और महासचिब श्री हयात सिंह राजपूत जी ने दी।

उत्तरांचल मित्र मंडल भायंदर (रजि.) की समस्त कार्यकारणी सभी प्रबाशी उत्तराखंडियों से अनुरोध करती है कि भगवान राम की इस लीला मैं समलित होकर हमारा और कलाकारों का मनोबल बढ़ाने की कृपा करें।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी की नंदिता ने किया नाम रौशन

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर ‘सदैव दून’ का लोकार्पण

संवाद365

44890

You may also like