पौड़ी की नंदिता ने किया नाम रौशन

December 26, 2019 | samvaad365

पौड़ी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन के परीक्षा परिणामो में पौड़ी की बेटी नंदिता ने 19वां स्थान हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. नंदिता इस कामयाबी का श्रेय अपनी मेहनत गुरुजन और अपने परिवार के साथ ही उनका हौसला बनाये रखने वाले मित्रो को देती हैं. नंदिता इससे पहले भी एक बार सिविल जज की परीक्षा दे चुकी थी लेकिन उस बार परीक्षा उत्तीर्ण न कर पाने पर नन्दिता ने इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी की और अब 19 वी रैंक लाकर अपनी कामयाबी का परचम लहराया है. नंदिता ने बताया की वे जज बनने पर ईमानदारी से निष्ठावान तरीके से अपने दायित्वों का निर्व्हन करेंगी बताये चले की नंदिता ने हाल ही में हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर से एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की है. पौड़ी के सुमाड़ी गांव की रहने वाली नंदिता काला की शुरुआती शिक्षा पौड़ी के प्राइवेट स्कूल से हुई है.

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी: एटीएम की सुविधा न होने से पर्यटकों को परेशानी

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने किया दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर ‘सदैव दून’ का लोकार्पण

संवाद365/भगवान रावत

44887

You may also like