हमीरपुर: लाॅकडाउन में सामने आया फर्जीवाड़े का मामला…

May 2, 2020 | samvaad365

हमीरपुर: हमीरपुर में लॉक डाउन से एक कंपनी के बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, प्राइवेट कंपनी नौकरी दिलवाए जाने के नाम पर लोगों से हजारों रुपए की ठगी कर रही है. मुख्यालय के एक मोहल्ले से फर्जी ट्रेनिंग सेंटर महीनों से चला रहा था. ठगी का शिकार होने की जानकारी युवकों ने जब पुलिस को दी तो पुलिस ने सभी को नगर पालिका में शरण दिलाई है, दूसरे प्रदेशों से आए इन युवकों को कम्युनिटी किचन द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=GMLqmVvHz2c

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: गेहूं तौल पर प्रशासन ने मारा छापा… पूरे प्रकरण की हो रही है जांच

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना योद्धाओं के सम्मान देश की तीनों सेनाएं करेंगी बड़ा आयोजन

संवाद365/प्रदीप कुमार

49223

You may also like