कोरोना योद्धाओं के सम्मान देश की तीनों सेनाएं करेंगी बड़ा आयोजन

May 2, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: कोविड 19 से फ्रंट लाइन पर लड़ रहे योद्धाओं के सम्मान में अब देश की तीनों सेनाएं भी सलामी देंगी, आपको बता दें कि वायु सेना के विमान देश की सभी वायु सीमाओं में उड़ान भरेंगे, जिसमें पूर्व से पश्चिम तक और उत्तर से दक्षिण तक शामिल हैं साथ ही हेलीकाॅप्टर कोविड अस्पतालों पर फूल बरसाएंगे। इसके अलावा नेवी के जंगी जहाज समुद्र तटों पर रौशन होंगे तो वहीं थल सेना के बैंड धुन के जरिए कोरोना वाॅरियर्स का हौसला बढाएंगे।

सीडीएस बिपिन रावत ने बताया कि वायु सेना के जहाज उत्तर में श्रीनगर से दक्षिण में तिरूवनंतपुरम तक उड़ान भरेंगे। और पूर्व में डिब्रूगढ़ से पश्चिम में कच्छ तक उड़ान भरेंगे। तीनों सेनाएं कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद अपने तरीके से करेंगी।

https://www.youtube.com/watch?v=S8GRPInoTBw

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का नया मामला… राज्य में कुल 58 मरीज संक्रमित

यह खबर भी पढ़ें-सरकार ने 17 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन लेकिन प्रवासी लोगों को घर पहुंचायेगी सरकार

संवाद 365/डेस्क 

49213

You may also like