हरदोई: गेहूं तौल पर प्रशासन ने मारा छापा… पूरे प्रकरण की हो रही है जांच

May 2, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई की नवीन गल्ला मंडी स्थित एक दुकान में रात के समय हो रही गेहूं की तौल पर प्रशासन ने छापा डालकर 356 कट्टी गल्ला पकड़ा है, पूरे प्रकरण में जांच की जा रही है, दरअसल गल्ला मंडी में एक दुकान में देर रात गेहूं तौले जा रहे थे, इसकी भनक जब लोगों को लगी तो मामले की जानकारी प्रशासन को हुई, रात में गेहूं तौले जाने की खबर मिलते ही प्रशासन ने यहां छापा डाल दिया तो दुकान के बाहर सरकारी 356 कट्टीयों में गेहूं भरा मिला साथ ही बाहर खुले में गेंहू भी मिला, सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद ही स्थिति क्लीयर होने की बात कही।

https://youtu.be/dla9XrijK8k

यह खबर भी पढ़ें-4 मई से शुरू हो सकेगी चार धाम यात्रा- सीएम रावत

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना योद्धाओं के सम्मान देश की तीनों सेनाएं करेंगी बड़ा आयोजन

संवाद365/लवी खान

49219

You may also like