हमीरपुर: लॉकडाउन में खोला गया शिक्षण संस्थान… जिला प्रशासन ने की छापेमारी तो मची भगदड़

May 3, 2020 | samvaad365

हमीरपुर: हमीरपुर ज़िले में लॉकडाउन के दौरान एक बड़े शिक्षण संस्थान को खोले जाने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इस संस्थान में लोगों का जमघट भी लगा हुआ है। जानकारी मिलने के बाद जब जिला प्रशासन ने संस्थान पर छापा मारा तो मौके पर भगदड़ मच गई। फिलहाल प्रशासन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। तस्वीरों में नज़र आ रहा ये स्कूल हमीरपुर के कुछेछा इलाके में स्थित है, जनपद में शिक्षा के मामले में सबसे अच्छे स्कूल में शुमार एक मात्र शैक्षणिक संस्थान है, लेकिन इनकी इस शिक्षा को जाहिलियत की किस कैटेगरी में रखा जाए इस पर प्रशासन विचार कर रहा है।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि प्रशासन को सूचना मिली कि सेठ अनंतराम जयपुरिया स्कूल कई रोज़ से खुल रहा है आज भारी तादाद में लोगो की आवाजाही औऱ जमावड़ा वहां लगा हुआ है, जिस के बाद हरकत में आये ज़िला प्रशासन ने आनन फानन में एसडीएम, डीआईओएस और बीएसए के साथ तमाम प्रशासनिक महकमे के लोगो को मौके पर भेजा गया, इन लोगो ने जैसे ही वहां पर छापा डाला, छात्रों के अभिभावक भारी तादाद में वहाँ मौजूद थे, और किताबो की बिक्री भी की जा रही थी, हालाँकि प्रशासन की आमद के बाद ऐसी भगदड़ मची की सब तितर बितर होकर वहां से फरार हो गए, स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ज़रूर प्रशासन के चंगुल में आया है जिनमे प्रिंसिपल सहित स्कूल का तमाम स्टाफ शामिल है, बरहाल अब ज़िला प्रशासन सेठ अनंतराम जयपुरिया स्कूल पर और एडमिनिस्ट्रेशन पर एपेडेमिक एक्ट सहित कई अन्य धाराओं में कार्यवाही की तैयारी कर चुका है।

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: दून में फंसे पौड़ी के लोग पहुंचे अपने घर… 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह

यह खबर भी पढ़ें-मोरबी: दो मासूम बेटियों की हत्या कर मां ने की खुदकुशी

संवाद365/प्रदीप कुमार

49261

You may also like