हरिद्वार: कोरोना काल के बीच डेंगू की रोकथाम शुरू, तहसील परिसर में नष्ट किया गया डेंगू लार्वा

September 14, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: कोरोना काल के बीच अब डेंगू के लिए भी प्रशासन ने कमर कस ली है। उत्तराखंड में हर तरफ डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं डेंगू लार्वा को खत्म करने के लिए हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिशा निर्देश दिया कि तहसील परिसर में डेंगू के प्रति अभियान चलाकर पनप रहे लार्वा को नष्ट किया जाये इसके साथ ही आवासीय परिसर में आये लोगों को भी जागरूक किया जाये।

जिला पूर्ति अधिकारी ने अभियान चलाकर परिसर में साफ सफाई करवाई  इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो सहित नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे ,जिला पूर्ति अधिकारी के के अग्रवाल ने बताया की आज हमने अभियान चला कर लोगों को डेंगू के खतरों के प्रति सचेत किया और जहाँ भी लार्वा मिला है उसको नष्ट कर दिया गया है।

https://youtu.be/bRjFfC18y-s

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया की ऐसे मौसम में शरीर पर फुल पैंट और पूरी आस्तीन की शर्ट पहननी चाहिए जिससे की मच्छर आप को काट न पाए इसके आलावा जहां भी साफ पानी भरा है उसको तुरंत खाली कर दो और आप को पता है ही की आजकल कोरोना और डेंगू साथ साथ चल रहे है ऐसे में अगर दोनों का एक साथ संक्रमण हो गया तो जान बचानी भारी पड़ सकती है।

इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने डेंगू के बड़ रहे मामलो पर चिंता जताई कहा की जिले में  डेंगू के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: दहेज के लिए युवती की हत्या, परिजनों ने लगाई कार्रवाई करने की गुहार

संवाद365/नरेश तोमर 

54273

You may also like