हापुड़: लॉकडाउन में पुलिस अलर्ट, पुलिस ने किया लोगों को जागरुक

July 25, 2020 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में हफ्ते के दो दिन लगने वाले लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया। पुलिस गांव से लेकर मोहल्ले की गलियों में घूम-घूम कर लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को जागरूक करते दिखी। वहीं पुलिस ने बाहर निकल रहे लोगों को समझाया कि घर से बाहर ना निकलें और अगर बहुत ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।

पुलिस ने भीड़ लगाकर खड़े लोगों को घर में जाने के लिए दिए दिशा निर्देश दिए। धौलाना कस्बा इंचार्ज मुनींद्र सिंह ने दो दिन लगने वाले लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सुबह से ही जीप से तमाम गलियों का भ्रमण किया। लाउडस्पीकर के द्वारा लोगों को जागरूक किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए घरों में रहें सुरक्षित रहें। इस दौरान जगह-जगह लोगों के जमघट लगे दिखे जिस पर मुनेंद्र सिंह ने हड़काते हुए लोगों को घर जाने को कहा इस दौरान तमाम गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। रोडों पर भी लोगों की आवाजाही बहुत कम देखी गई। लॉकडाउन को सफल बनाने में महेंद्र सिंह के साथ सिपाही राहुल का भी भरपूर सहयोग रहा।

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: मजबूत इच्छा शक्ति से कर दिया कमाल, सब्जी उत्पादन से नरेंद्र कफोला कर रहे स्वरोजगार

संवाद365/आरिफ कस्सर 

52300

You may also like