हापुड़: गरीबों के पेट पर डाका… गेहूं और चावल की हो रही कालाबाजारी

April 30, 2020 | samvaad365

हापुड़: जहां एक तरफ लोग कोरोना वायरस महामारी से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ हापुड़ की मंडी पक्का बाग में गरीबों के मुंह का निवाला छिनने का धंधा चल रहा है। दरअसल, देर रात प्रशासन ने पक्का बाग मंडी में छापा मारा। छापेमारी में भारी मात्रा में राशन का चावल बरामद किया गया। पक्का बाग राशन के गेहूँ व चावल के धंधे का सबसे बड़ा अड्डा बना हुआ है। राशन के धंधेबाज गेहूँ व चावल की पलटी करके धंधा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि थाना हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के पक्का बाग स्थित गेंहू मंडी में गरीबो का निवाला छीना जा रहा है जहाँ लॉक डाउन जैसी महामारी पूरे विश्व मे फैली हुई है वही हापुड़ की गेंहू मंडी में बैठे गरीबो के पेट पर डाका डाल रहे है। अनेको एनजीओ व सामाजिक संस्था सेवा में जुटी हुई है वही मंडी में बैठे व्यापारी राशन डीलर के द्वारा कट्टो की पलटी कर राशन की कला बाजारी कर रहे है। आखिर कब गरीबो के हक का अन्न कालाबाजारी होने से बचेगा।

https://www.youtube.com/watch?v=blryeaNmWfc&t=2s

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: कर्जे का भुगतान न कर पाने से किसान ने की खुदकुशी

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: कोरोना संकट के बीच सीएमओ कार्यालय की लापरवाही… बैठक में उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

संवाद365/आरिफ कसर

49142

You may also like