बागेश्वर: लाॅकडाउन से वापस लौटे युवाओं से उम्मीद… स्वरोजगार के लिए किया जा रहा प्रेरित

April 30, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: कोरोना लाॅकडाउन के चलते कई लोग दूसरी जगहों पर फंसे हैं. उत्तराखंड के हजारों युवा वापस आना चाहते हैं इसके लिए डेटा एकत्र किया जा रहा है. बागेश्वर जिले में 3000 युवा अपने घर लौटे जिससे जिला प्रशासन में भी खुशी है ऐसे में उन्हें घर पर ही रोजगार देने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है. कई ग्रामीण युवा तो अपने पारंपरिक खेती बाड़ी में जुट भी गए है, ऐसे युवा आजकल अपने घरों पर रहकर घरों के रोजमर्रा के कार्य भी निपटा रहे हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में एक माह के दौरान तीनो ब्लॉकों में क़रीब 3000 से अधिक युवा अपने.अपने घर वापस लौटे है. इन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=blryeaNmWfc&t=2s

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: गरीबों के पेट पर डाका… गेहूं और चावल की हो रही कालाबाजारी

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: कोरोना संकट के बीच सीएमओ कार्यालय की लापरवाही… बैठक में उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

49146

You may also like