हरदोई: घर दिलाने के नाम पर दलाली करने वाले दलाल गिरफ्तार

June 26, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के डूडा ऑफिस में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर दलाली करने वाले दो दलालों को एसडीएम ने गिरफ्तार किया है। एसडीएम ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।इस कार्यवाही के दौरान दलालों का एक साथी भाग निकला। मामले में डूडा ऑफिस के पी.यो.व डिप्टी कलेक्टर ने तीनों के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।एडीएम की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

जिला अस्पताल के सामने स्थित डूडा ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब अपर जिला अधिकारी संजय सिंह शहर कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव के साथ ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने दफ्तर में दो लोगों को पकड़ा। यह दोनों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को गुमराह करके धन उगाही कर आवास दिलाने का काम करते थे। दोनों को एडीएम ने शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।इनका एक साथी भाग निकलने में सफल रहा।पकड़े गए दोनों ने अपने नाम चांद पुत्र इलियास निवासी सराय मुल्लागंज सांडी जबकि दूसरे ने शोएब पुत्र कमरुद्दीन निवासी कन्हईपुरवा कोतवाली शहर बताया।

उत्तराखंड की छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी के लिए क्लिक करें संवाद365 के यूट्यूब चैनल पर 

एडीएम संजय सिंह के मुताबिक यह दोनों दलाली का काम करते थे और काफी दिनों से इस विषय की जानकारी उन्हें लग रही थी।बताया आज पुख्ता जानकारी के अनुसार पहुंच कर उन्होंने दोनों को हिरासत में ले लिया।इस पूरे मामले में डूडा ऑफिस के पियो व डिप्टी कलेक्टर रामविलास यादव की तहरीर पर पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के साथ फरार साथी अतुल दीक्षित पुत्र चंद्रभान निवासी सवाजपुर के विरुद्ध शहर कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराई गई है।हालांकि इन दोनों ने अपने को यहां पूर्व का कर्मचारी बताया और कहाकि यहां के डीसी विपिन सिंह चौहान के बुलाने पर डाटा देने आए थे।एडीएम ने बताया कि जांच कराई जा रही है और जो कर्मचारी भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर भी कार्यवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-दुःखदः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे का सड़क हादसे में निधन

यह खबर भी पढ़ें-फतेहपुर: अधिकारियों की अनदेखी, ग्रामीणों ने बांधी कटी हुई खांदी

हरदोई/लवी खान

38846

You may also like