फतेहपुर: अधिकारियों की अनदेखी, ग्रामीणों ने बांधी कटी हुई खांदी

June 26, 2019 | samvaad365

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के बसंती खेड़ा गांव के पास नेवाजीपुर माइनर  का खांदी कट जाने के कारण लगातार खेतों में पानी भर रहा है अब तक हजारों बीघा से अधिक खेत जलमग्न हो चुके हैं जिससे पूरी फसल बर्बाद हो गई है।  ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद कमान संभालते हुए कटे हुए खांदी को बंद किया। खांदी बंद होने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। जिसके बाद अधिकारियों ने इस मामले में जांच की बात कहकर वापस बेरंग लौट आये। वहीँ डीएम संजीव सिंह से इस बारे में जब बात की तो डीएम ने मौके पर एसडीएम को भेजकर खांदी बंद कराने की बात कही , लेकिन उसके बाद भी कृषि विभाग का कोई सक्षम अधिकारी समय से नहीं पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने खुद कटी हुई खांदी को बंद किया।

यह खबर भी पढ़ें-दुःखदः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे का सड़क हादसे में निधन

यह खबर भी पढ़ें-वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स सोसाइटी ने करवाया भव्य समारोह

संवाद365/अज़हरूद्दीन

38843

You may also like