हरदोई: खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पढ़ें पूरी खबर

August 10, 2020 | samvaad365

हरदोई: खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी एवं अतिरिक्त प्रभार शाहाबाद  शुचि गुप्ता के द्वारा  एक पेंशनर से दस हजार रूपये मांगने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। शाहाबाद कोतवाली पहुंचकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13, सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इस बारे में बीएसए हेमंत राव ने बताया है सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में शुचि  गुप्ता खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी  के द्वारा पेंशन पत्रावलीओ के अग्रसारित किए जाने हेतु सेवानिवृत्त शिक्षक से धन उगाही के संबंध में  वार्ता की गई है खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा विभाग की छवि धूमिल की गई है उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो और धन उगाही के संबंध में थाना शाहबाद में खंड शिक्षा अधिकारी सूची गुप्ता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, अब देश में ही बनाए जाएंगे रक्षा उपकरण

संवाद365/लवी खान

52944

You may also like