हरदोई: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़… एक गिरफ्तार

January 4, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई की हरपालपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से एक रायफल एक बंदूक व तमन्चा के साथ तमाम अधबने असलहे, कारतूस, खोखे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। इस मामले में एसपी अमित कुमार ने बताया कि उनके निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर हरपालपुर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री व अवैध शस्त्र की बरामदगी के सम्बंध में दिए गए निर्देशों के तहत भारी मात्रा में बने अधबने असलहों का जखीरा बरामद किया। और एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया। एसपी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी त्रिगुण विसेन व क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ के पर्यवेक्षण में यह अबैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी हुई है।

उन्होंने बताया कि हरपालपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक भगवान चंद्र वर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के टिकैया मजरा भूपतिपुर नगरा गांव में छापा मारकर गांव निवासी मुन्नूलाल शुक्ल पुत्र स्वर्गीय शिवराम शुक्ल को अबैध शस्त्र फैक्ट्री सहित गिरफ्तार कर लिया।बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाने पर मुकदमा दर्ज है।इसके पास से इतने बड़े पैमाने पर कारतूस कहाँ से आई इसकी भी जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: ज़ोरों पर है उत्तरायणी मेले की तैयारी

यह खबर भी पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र ने कृषि अनुसंधान केंद्र अल्मोड़ा में ली अधिकारियों की बैठक

संवाद365/लवी खान

45136

You may also like