हरदोई: जिले में फल-फूल रहा है शराब का कारोबार, चार अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

August 2, 2020 | samvaad365

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई में इन दिनों शराब कारोबारियों का कारोबार काफी फल-फूल रहा है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने हरदोई पुलिस प्रशासन को दी। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से शिकायत की कि बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा भावना खेड़ा में इन दिनों शराब का कारोबार दिन-रात किया जा रहा है। जिसको लेकर हरदोई पुलिस ने तथा आबकारी विभाग ने एक संयुक्त रूप से मिलकर अभियान चलाया। इस अभियान के तहत लगभग 80 लीटर शराब बरामद की गई तथा 14 सौ कुंटल लहन बरामद किया गया। पुलिस तथा आबकारी विभाग की टीम की मौजूदगी में ही बरामद लहन को नष्ट कर दिया गया। हरदोई एडिशनल एसपी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आज पुलिस विभाग की टीम तथा आबकारी विभाग की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की गई जिसमें से मौके पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें-गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए राशन वितरण हेतु वाहनों को सीएम रावत ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

संवाद365/लवी खान

52643

You may also like