हरदोई: कक्षा 5 पास मोहम्मद रईस ने बनाई सेनेटाइजेशन मशीन… पुलिसकर्मियों को की समर्पित

May 4, 2020 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के शाहाबाद में कक्षा 5 पास मोहम्मद रईस ने फुल बॉडी सेनेटाइजेशन मशीन बनाकर पुलिस कर्मियों को सौंपी। यह मशीन सीओ शाहाबाद के ऑफिस में लगाई गई है। इससे किसी भी युवक को 3 से 5 सेकेंड में सेनेटाइजर किया जा सकता है। यह मशीन अधिकतर पुरानी सामग्री से बनाई गई है।

कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश जंग लड़ रहा है चाहे डॉक्टर हो, सफाईकर्मी हो ,बैंककर्मी हो,पुलिसकर्मी या समाज के लोग हो।ऐसे में कस्बा शाहाबाद के रहने वाले मोहम्मद रईस ने जब पुलिस कर्मियों को कोरोना जैसी महामारी से दिन रात एक करते हुए देखा तो उनके मन में आया इन जवानों के लिए कुछ न कुछ किया जाए।यही सोचकर उन्होंने एक फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन बनाई है जो इंसान को तीन से पांच सेकंड में पूरी तरीके से सैनिटाइज कर देती है। मोहम्मद रईस कक्षा 5 तक पढ़े हुए हैं और उन्होंने इस मशीन को बनाने में ज्यादातर पुराने सामान का इस्तेमाल किया है। यह मशीन क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कैंपस में लगाई गई है जिससे आने वाले फरियादी और पुलिसकर्मी अपने आप को सेनेटाइज कर सके और करोना जैसी महामारी के संक्रमण से अपने आप को बचा सकें।

https://www.youtube.com/watch?v=U5_3RlTi-jk

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: लॉकडाउन में घर में कैद हुए लोग तो… हाथी ने की ग्रामीण क्षेत्रों में चहल-कदमी

यह खबर भी पढ़ें-जौनपुर: एक महीने से क्वारंटीन होने के बाद मजदूरों ने की जाने की मांग… भूख हड़ताल की शुरू

संवाद365/लवी खान

49314

You may also like