हापुड़: लॉकडाउन-3 में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां… शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़

May 4, 2020 | samvaad365

हापुड़: देश में कोरोना संकट के बीच लगे लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है लेकिन हापुड़ जनपद में शराब की दुकानों के बाहर जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शराब की दुकान खुलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग शराब की दुकानों के बाहर सुबह 6 बजे से ही लाइनों में लगे दिखे। शराब की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं और हापुड़ जनपद का आबकारी विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। दुकान के बाहर उमड़ी भीड़ से कोरोना के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। हापुड़ जनपद में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है ग्रामीण इलाकों में कुछ शराब की दुकानों पर जरूर गोल घेरे बनाकर लोगों को 1 मीटर के दायरे में खड़ा किया गया है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5_3RlTi-jk

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: कक्षा 5 पास मोहम्मद रईस ने बनाई सेनेटाइजेशन मशीन… पुलिसकर्मियों को की समर्पित

यह खबर भी पढ़ें-जौनपुर: एक महीने से क्वारंटीन होने के बाद मजदूरों ने की जाने की मांग… भूख हड़ताल की शुरू

संवाद365/आरिफ कसर

49317

You may also like