हरदोई: पुलिस ने दो दिन में किया चोरी का खुलासा

December 23, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई की कोतवाली देहात पुलिस ने 2 दिन में चोरी का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए सामान के साथ एक रिक्शा व एक तमन्चा कारतूस भी बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए सीओ सिटी विजय राणा ने बताया कि इस खुलासे में शामिल आरोपी शहर कोतवाली में हुई चोरियों में भी लिप्त हैं जल्द ही अन्य चोरियों का भी खुलासा किया जाएगा।

दरअसल, देहात कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक दुकान से माल पार करने वाले चार शातिर को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का तीन लाख का माल बरामद कर लिया। चोरी में घटनाओं में शामिल मुख्य आरोपी फरार है। सीओ सिटी विजय कुमार राना ने देहात कोतवाली परिसर में चोरी की घटनाओं में पड़े गए शातिरों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को देहात कोतवाली क्षेत्र में शाहजहांपुर मार्ग पर संचालित एक इलेक्ट्रानिक की दुकान से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया था। पुलिस  ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की। देहात कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पिहानी चुंगी के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें वसीम निवासी बढ़ैयानपुरवा, इसी गांव निवासी आजाद उर्फ इस्माइल,  नीरज निवासी बाजार वाली गली सांडी और ई रिक्शा चालक चांद बाबू निवासी पंडित पुरवा देहात कोतवाली शामिल है। उनके पास से एक तमंचा और दुकान से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। जिसकी लागत तीन लाख रुपया है । उनके पास से 14 हजार दो सौ रुपया भी बरामद हुआ है। देहात कोतवाली प्रभारी रंधा सिंह, सिपाही श्रवण कुमार दुबे सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-एक ही मंच पर मिले लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी और गायक सुरेश वाडेकर

यह खबर भी पढ़ें-मसूरी: राज्यपाल का मसूरी दौरा… सीएए पर लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

संवाद365/लवी खान

44740

You may also like