बंद हो जाएगी ककरी कोल परियोजना…! 900 से अधिक कर्मचारी अधिकारी करते हैं काम

December 23, 2019 | samvaad365

सोनभद्र में संचालित हो रही सरकारी परियोजना ककरी कोल परियोजना सोमवार यानी कि आज से बंद हो जाएगी. इस परियोजना के बंद होने से यहां के करीब 750 कर्मचारियों और 150 अधिकारियों के साथ साथ कई सविधा कर्मचारियों के सामने एक बड़ा संकट आ जाएगा. साथ ही कोयला उत्पादन के क्षेत्र में भी नुकसान का अनुमान है क्योंकि इस वित्त वर्ष में परियोजना के सामने एक ठीकठाक लक्ष्य रखा गया था. लेकिन आखिर ककरी कोल परियोजना बंद क्यों हो रही है और यह परियोजना है क्या इसके  बारे में हम चर्चा करेंगे.

क्या है ककरी कोल परियोजना और क्यों होगी बंद ?

दरअसल साल 1989 से सोनभद्र में इस परियोजना को स्वीकृति मिली थी. तब से परियोजना के तहत कोयला उत्पादन किया जाता रहा है. ज्ञात हो कि कोल परियोजनाओं के मामले में पर्यावरण मंत्रालय की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. साल 1989 में पर्यावरण मंत्रालय से इस परियोजना के लिए 30 साल की स्वीकृति दी गई थी. रविवार 22 दिसंबर 2019 को इस परियोजना के 30 साल पूरे हो रहे हैं. यानी कि अब इसे परमिशन नहीं है.

यही वजह है कि परियोजना अब बंद होने जा रही है. हालांकि कुछ अखबारों में छपी खबरे के मुताबिक पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार से इस परियोजना को फिर से क्लीयरेंस देने की जुगत चल रही थी लेकिन वो नहीं मिल पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2017 से परियोजना को क्लीयरेंस दिलाने की कवायद शुरू हो गई थी. लेकिन सरकारी उदासीनता के चलते अभी तक परियोजना को क्लीयरेंस नहीं मिल पाई. जिसके बाद अब कंपनी मे भी हड़कंप मचा हुआ है.

अब आगे क्या ?

बताया जा रहा है कि ककरी कोल परियोजना को इस वित्त वर्ष में 2.1 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन क्लीयरेंस न मिलने पर उसमे भी अब संशय है. परियोजना के बंद होने की खबर से ही कंपनी के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में रोष भी है कोई इसे प्रबंधन की लापरवाही बता रहा है तो कोई सरकारी उदासीनता. हालांकि कंपनी के महाप्रबंधक के द्वारा कहा गया है कि कर्मचारियों को अन्य परियोजना में स्थानांतरण किया जा सकता है जब तक कि परियोजना फिर से चालू नहीं हो जाती.

(संवाद 365/ दिग्विजय सिंह चौहान)

यह खबर भी पढ़ें-LIVE: झारखंड चुनाव के नतीजे रूझानों में JMM गठबंधन की सरकार BJP को झटका

44746

You may also like