हरिद्वार: महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक

February 9, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की तीसरी बैठक कनखल स्थित निर्मल अखाड़े में की गई. बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंत्री समेत सभी तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधि संतों ने प्रतिभाग किया. अखाड़ा परिषद की बैठक में आगामी कुंभ मेले के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई. अखाड़ा परिषद के अधिकतर संत सरकार के निर्माण कार्यो की धीमी गति से असंतुष्ट नजर आए. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि जिस गति से सरकार के द्वारा कई निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं उससे नहीं लगता कि कुंभ मेले से पहले यह सभी कार्य पूरे हो पाएंगे. कुंभ मेले में एक साल से भी कम का समय बचा है. सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करें.

https://www.youtube.com/watch?v=AfHG8izXH8E&t=2s

यह खबर भी पढ़ें-जयपुर नेशनल विश्वविद्यालय के दसवें दीक्षांत समारोह में पहुंचे HRD मंत्री निशंक

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नरेश तोमर 

46513

You may also like