हिमाचल प्रदेश: चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पहाड़ दरकने के कारण दूध-ब्रेड की आपूर्ति रही बाधित

September 6, 2020 | samvaad365

हिमाचल के मंडी में दवाडा के समीप शुक्रवार रात पहाड़ी से पत्थर गिरने से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया। करीब रात को एक बजे से बंद मार्ग शनिवार दोपहर बाद तक खोला नहीं जा सका है। इस कारण कुल्लू-मनाली की ओर आवश्यक सामान दूध, ब्रेड और अखबार की सप्लाई भी बाधित हो गई। दवाडा में रुक-रुक कर पत्थर गिरने से मार्ग बहाल करने के काम में बाधा आ रही है।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे थोड़ी देर के लिए मार्ग बहाल हुआ था, लेकिन भारी मात्रा में पत्थर सड़क पर गिरने से मार्ग फिर से बाधित हो गया। पत्थर गिरने की घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। मलबा हटाने का कार्य रुक-रुक कर हो रहा है।

हाईवे के दोनों तरफ लंबा जाम भी लगा रहा। इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वैकल्पिक मार्ग वाया बजौरा से वाहनों की आवाजाही करवाई जा रही है। यह मार्ग तंग होने के कारण यहां भी रुक-रुक कर जाम लग रहा है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दवाडा में दोनों ओर औट थाना की टीम तैनात की गई है। मंडी से कुल्लू सारा ट्रैफिक वाया बजौरा डायवर्ट कर दिया गया। उन्होंने लोगों से हाईवे के संवेदनशील हिस्सों से सावधानीपूर्वक गुजरने की अपील करते हुए कहा कि जब तक जरूरी न हो बारिश में रात का सफर टालने की भी लोगों से अपील की है।

यह भी पढ़े: सूरत के झींगा फैक्ट्री में करवाई जा रही थी मजदूरी, झारखंड की 6 नाबालिग लड़कियों के साथ 30 महिलाओं को छुड़ाया

संवाद365/कोमल राजपूत

53927

You may also like