2023 वर्ल्ड कप में अगर भारतीय टीम में शामिल हुए ये युवा खिलाड़ी तो भारत की जीत पक्की

July 16, 2019 | samvaad365

वर्ल्ड कप 2019 आखिरकार खत्म हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में आकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। जिसका अफसोस हर भारतीय को रहेगा। लेकिन अब ये अतीत की बात हो चुकी है। वर्ल्ड कप 2023 भारत में ही खेला जाएगा। ऐसे में भारत के पास अपनी ही सरजमी पर जीत दर्ज कराने का सुनहरा मौका है। भले ही भारतीय टीम 2019 में वर्ल्ड कप चैंपियन न बन पाई हो लेकिन अगर 2023 में भारतीय टीम में ये युवा खिलाड़ी शामिल होते है तो हो सकता है कि भारतीय टीम जीत का ताज अपने सिर सजाए। आइए जानते हैं उन युवा खिलाड़ियों के बारे में जिनका 2023 वर्ल्ड कप में होना अच्छा होगा, और वर्ल्ड कप को लेकर इनकी तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए।

श्रेयस गोपाल

श्रेयस गोपाल को भले ही कम तवज्जो मिल रही हो लेकिन घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस लेग स्पिनर ने आईपीएल के पिछले कुछ सीजन्स में बढ़िया खेल दिखाया है। श्रेयस गोपाल-राजस्थान रॉयल्स में वह लीड स्पिनर हैं। वह गेंदबाजी में अपनी विविधता का अच्छा इस्तेमाल करते हैं। वह भारत की ‘A’ टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

दीपक चाहर

दीपक चाहर ने अपनी बेहतरीन लाइन और लेंथ की गेंदबाजी से प्रभावित किया है. 26 वर्षीय गेंदबाज जिस तरह से नई बॉल से स्विंग कराता है और डेथ ओवरों में यॉर्कर डालने की काबिलियत रखता है, उससे अगले वर्ल्ड कप में उन्हें जगह मिल सकती है।। आईपीएल के दौरान भी वह तीसरे सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे थे। वह 50 ओवरों के मैच में इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ इंडिया A का हिस्सा रहे थे। जब इस साल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी तो उन्हें बेहतरीन मौका मिल सकता है।

पृथ्वी शॉ

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत के बाद 19 वर्षीय इस खिलाड़ी की तरफ सबका ध्यान गया। पृथ्वी शॉ ने 65.25 की औसत से 6 मैचों में 261 रन बनाए। वह नई बॉल के साथ और मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन गेंदबाज साबित हुए। इसके बाद आईपीएल 2018 में भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा और दिल्ली के लिए 9 मैचों में 27.22 की औसत से 245 रन बनाए। आईपीएल में इस युवा खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर रहा।

शुभमन गिल

शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम है जिसकी चर्चा पिछले कई दिनों से है। गिल ने पंजाब में एज ग्रुप क्रिकेट में और अंडर-19 में शानदार प्रदर्शन किया है। जूनियर स्तर पर वह लगातार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। इसके अलावा, गिल ने भारत की 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी। घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से गिल ने अच्छा खेला है और वह नियमित तौर पर भारत के ‘A’ स्क्वैड में रहे हैं। आने वाले वर्षों में गिल भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप का अहम हिस्सा बन सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर में भारत की मध्य क्रम बल्लेबाजी की समस्या का हल ढूंढा जा रहा है। अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण मैच में वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और विराट कोहली के लौटने के बाद उन्हें नंबर-5 पर खिसका दिया गया। श्रेयस अय्यर-अय्यर को सीमित ओवरों के प्रारूप में फिलहाल बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। अय्यर ने केवल 6 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच और टी-20 मैच खेले हैं जिसमें कुल 293 रन बनाए हैं। अगर आगे इन्हें मौका दिया जाए तो ये बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

खलील अहमद

जहीर खान और आशीष नेहरा के जाने के बाद से भारत को लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर नहीं मिल पाया है। बरिंदर सरन की भी एंट्री हुई थी लेकिन वह केवल 8 अंतरराष्ट्रीय मैचों तक ही टिक सके. इसके बाद खलील अहमद के आने से उत्साह बना है। खलील अहमद 2019 के वर्ल्ड कप में वह भारत के तीसरे तेज गेंदबाज भी हो सकते थे। हालांकि, मोहम्मद शमी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से ये संभावना खत्म कर दी। वर्तमान में वह भारत की ए श्रेणी टीम का हिस्सा हैं और राष्ट्रीय टीम में खेलने के लिए उत्सुक हैं।

नवदीप सैनी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है. एक वक्त था जब हमें तेज गेंदबाजों के लिए भटकना पड़ता था लेकिन अब इनकी कोई कमी नहीं है। नवदीप सैनी इन्हीं फास्ट बॉलर्स में से एक है। वर्तमान में वह सबसे तेजी से उभरते हुए युवा गेंदबाज हैं। घरेलू क्रिकेट में वह विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं। 2019 वर्ल्ड कप में भी नवदीप को एक नेट और रिजर्व बॉलर के तौर पर इंग्लैंड ले जाया गया था। भारत की तेंज गेंदबाजी को वह और भी ज्यादा धार दे सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-शुरू होने वाला है देवभूमि का कांवड़ मेला… ये हैं तैयारियां

यह खबर भी पढ़ें-पढ़िए योगी सरकार ने कैबिनेट में क्या फैसले लिए…

 संवाद365/काजल

39426

You may also like