भारत-चीन के बीच फिर स्थिति तनावपूर्ण, ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत भी जारी

September 2, 2020 | samvaad365

पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर से भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबरें हैं। एलएसी के पास स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। दक्षिणी पैंगोंग इलाके में भारत ने अपनी पकड़ को मजबूत किया है। दरअसल ब्लैक टॉप पर भारत ने कब्जा कर वहां से चीन के उपकरण और कैमरे उखाड़ फेंके हैं, सूचना यह थी कि इस जगह पर चीन जल्द ही अपनी आर्मी मूवमेंट बढा सकता था, लेकिन उससे पहले ही भारत ने इस जगह को कब्जे में ले लिया। भारत के इस एक्शन से चीन बौखला गया और उसके बाद दोबारा चीन ने फिर से घुसपैठ करने की कोशिश की लेकिन चीन को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। बताया यह भी जा रहा है कि कुछ ही दूरी पर यहां दोनो देशों की सेनाएं तैनात हैं। इसके बाद से ही चीन से अपने टैंकों की तैनाती पर सीमा पर की है जिसके जवाब में भारत ने भी इलाके में टी 90 भीष्म टैंकों की तैनाती की है।

नहीं निकल पा रहा है विवाद का हल

आपको बता दें कि पिछले विवाद का हल अभी तक नहीं निकल पाया है जबकि दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला भी जारी है। लेकिन इसी बीच चीन की फिर से घुसपैठ करने की खबरों ने टेंशन को और बढ़ा दिया है।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-मुख्य सचिव ने ली गंगा समिति की 9वीं बैठक

53798

You may also like