गाजियाबाद में एनकाउंटर पर उठे सवाल… कोर्ट ने दिया मुकदमा चलाने का आदेश

July 22, 2019 | samvaad365

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हो रहे एन्काउंटर पर कोर्ट ने भी सवाल उठा दिए है. 27 जून को हुए एक एन्काउंटर को लेकर अदालत ने तीखी टिपण्णी करते हुए अपनी निगरानी में मुकदमा चलाने का आदेश दिया है. अदालत ने एक इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियो के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है. जिस इंस्पेक्टर के खिलाफ ये मामला हुआ है उसपर पहले से हत्या के मामले की जाँच भी चल रही है.

क्या था मामला
मामला दरअसल 27 जून को गाजियाबाद के थाना विजयनगर में हुए एक एन्काउंटर के मामले को लेकर है. इस एन्काउंटर में एक तथाकतित बदमाश आमिर को पुलिस ने अपनी गोली से घायल होना बताया था. लेकिन आमिर की बहन और उसके वकील ने कुछ ऐसे साबूत कोर्ट के आगे रखे की कोर्ट ने इस एन्काउंटर की खुद जाँच करना ही मुनासिब समझा.

आमिर की बहन यास्मीन ने कोर्ट को बताया था की उसके भाई की तारीख थी और वो जब कोर्ट से बहार निकला तभी पुलिसकर्मियो ने उसका अपरहण किया और फिर एन्काउंटर दिखा दिया. कोर्ट ने थाना प्रभारी विजयनगर श्यामवीर सिंह दो सब इंस्पेक्टर समेत कई पुलिसकर्मियो पर परिवाद दर्ज कर जाँच के आदेश दिए है.

संवाद 365/नदीम शाहीन

यह खबर भी पढ़ें-योगी राज में बीजेपी नेता की हत्या…नहीं थम रहा अपराध का सिलसिला

39615

You may also like