देहरादून में वेब मीडिया के पत्रकारों की बैठक… कई मुद्दों पर की गई चर्चा

July 21, 2019 | samvaad365

इंटरनेट यानी की आज के दौर का सबसे तेज माध्यम और इसी माध्यम में अब वेब पोर्टलों की भी होड़ लगी है. वेब पोर्टल अपनी भूमिका को कैसे सही तरीके से निभा सकते हैं इसके लिए वेब मीडिया के पत्रकार चिंतित भी हैं. इसी को लेकर देहरादून में वेब मीडिया के पत्रकारों ने एक बैठक की. इस बैठक में चिंता जताते हुए सबसे बड़ा सवाल ये रहा है कि आज प्रदेशभर में कितने न्यूज पोर्टल हैं..? पोर्टल संचालित करने वाले किस बैकग्राउंड के हैं..? और इन सवालों का जवाब भी बेहद जरूरी है इसके लिए व्यवस्था बनाई जानी चाहिए.

क्या था मुख्य उद्देश्य
बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि न्यूज पोर्टल को सूचना में इम्पैनल किया जाए इसके लिए पोर्टलों के मापदंड तय होने चाहिए. वहीं पत्रकारिता से जुड़े लोग ही इस क्षेत्र में आ सकेंगे. इसके लिए सभी न्यूज पोर्टल और उनके पत्रकारों को एकजुट होकर काम करना होगा और उन्हें अनुशासित होना भी जरूरी है.

स्क्रीनिंग की है सख्त जरूरत
चिंतित पत्रकारों का मानना है कि पोर्टल के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण बात विश्वसनीयता की हो जाती है. और यदि इनकी स्क्रीनिंग हो जाए तो फिर क्रिमिनल बैकग्राउंड के लोग वेब मीडिया में नहीं आ सकेंगे. पत्रकारों ने यह भी कहा कि इसके लिए अलग.अलग संगठनों के बजाय एक ही एसोसिएशन बनाए रखनी चाहिए. जिसके माध्यम से नियमावली के लिए भी सरकार व सूचना विभाग के साथ बेहतर ढंग से बात की जा सकेगी.

गाइडलाइन बननी जरूरी है
पत्रकारों ने कहा कि वेब मीडिया को सरकार की सूची में आना बहुत जरूरी है. इसकी गाइड लाइन बन जाएगी तो इसकी बेहतर मॉनीटरिंग भी हो सकेगी. इसके बाद यदि वेब मीडिया संगठन के माध्यम से सरकार के समक्ष पोर्टल को भी आरएनआई की श्रेणी में रखने की बात रखता है तो यह भी वेब मीडिया के हित में ही होगा, लेकिन इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम सभी को संगठित होकर काम करना होगा.

रजिस्ट्रेशन होना चाहिए
पोर्टलों की बढ़ती संख्या पर भी पत्रकारों ने चिंता जताई और कहा कि सूचना में वेब पोर्टल के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू होनी चाहिए, ताकि वेब पोर्टल की संख्या और स्थिति के बारे में सभी को जानकारी रह सके. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र जोशी, चन्द्रशेखर जोशी, शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा एकजुट होकर हम सभी को अपने हितों की लड़ाई लड़नी होगी।

राजेंद्र जोशी को मिलेगा सम्मान
इस बैठक के दौरान वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर जोशी ने जानकारी दी कि उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी को राष्टीय वेब पोर्टल एसोसिएशन की ओर से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा. उन्हे ये सम्मान उनके योगदान के लिए दिया जाएगा.

(संवाद365/डेस्क )

यह खबर भी पढ़ें-ऐसा बिजली का बिल आपके घर आएगा तो कसम से चकरा जाओगे…!

39609

You may also like