शिक्षक बनना मेरे लिए गर्व की बात: एस सी सैनी

September 7, 2019 | samvaad365

जालौन: नगर कालपी में मां गायत्री हायर सेकेंडरी स्कूल अदलसराय कालपी में शिक्षक दिवस को बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रबंधक एस सी सैनी तथा प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह व समस्त अध्यापक गढ़ बच्चे व उनके अभिभावक मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय की प्रबंधक एस सी सैनी ने बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की गुरु-शिष्य का संबंध – गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है भारत में प्राचीन समय से ही गुरु व शिक्षक परंपरा चली आ रही है, लेकिन जीने का असली सलीका हमें शिक्षक ही सिखाते हैं। सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।

5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म-दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतभर में शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। ‘गुरु’ का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है। समाज में भी उनका अपना एक विशिष्ट स्थान होता है। सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा में बहुत विश्वास रखते थे। वे एक महान दार्शनिक और शिक्षक भी थे। उन्हें अध्यापन से गहरा प्रेम था। एक आदर्श शिक्षक के सभी गुण उनमें विद्यमान थे। इस दिन समस्त देश में भारत सरकार द्वारा श्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कार भी प्रदान किया जाता है।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह और समस्त स्टाफ जुझार सिंह,राघवेंद्र,दीक्षा,पवन,आनंद साहू,गौरव,रूमी,चंद्रमोहनी, आशमा,सोनम, रीना एवं कक्षा 6 से  कक्षा 8 तक के सभी छात्र/छात्रा उपस्थित रहे जो की सजल, हर्ष, वैभव, उवैसे, अनस, काजल, स्वराज आदि।

यह खबर भी पढ़ें-जरूरमंद लोगों के लिए नगर निगम में भी फ्री में खाने की शुरूआत… पढ़ें ये खबर

यह खबर भी पढ़ें-लगातार पैर पसार रहा है डेंगू… मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा

संवाद365/पवन गुप्ता

41226

You may also like