कौशांबीः पुलिस ने 24 घंटे में ही कर दिया हत्या का खुलासा

June 18, 2019 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दलित महिला हत्याकांड का खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी पांच शातिर आरोपियों समेत आलाकत्ल बरामद कर जेल भेज दिया है. एसपी प्रदीप गुप्ता ने सराय अकिल पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को पांच हज़ार का नकद इनाम भी दिया है.

सराय अकिल थाना क्षेत्र के खोपा गांव में 17 जून की सुबह महिला का शव गांव के बाहर खेत मे मिला था. उसके सिर में गोली मार कर हत्या की गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी तफ़्तीश शुरू की तो चौंकाने वाले तत्थ सामने आये. पुलिस ने सभी पांचों आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके पास से आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है. प्रेस कांफ्रेन्स कर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि गांव के ही रहने वाले महफूज अहमद ने जमीन के एक छोटे से टुकड़े और अपने विपक्षी को फंसाने के चक्कर मे दलित महिला की हत्या चार लोगों के साथ मिलकर किया था. आरोपियो ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पुलिस पकड़ में आये खोपा गांव का महफूज आलम बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. इससे पहले भी महफूज आलम पर धोखाधड़ी और हत्या का मुकदमे दर्ज है. महफूज आलम ने अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद गांव में ही एक शानदार हवेली खड़ी कर ली है.महफूज आलम ने 55 साल की मंदा को मारने के लिये पूरा प्लान बनाया था, गांव के लोग पहचान न सके इसके लिए हत्या के समय सभी आरोपी काला कपड़ा पहने हुवे थे.

(संवाद365/नितिन अग्रहरि)

यह खबर भी पढ़ें –हरदोईः आबकारी विभाग की कार्रवाई… अवैध शराब बरामद

38603

You may also like