कौशांबी: अतिक्रमण हटाने पर फूटा अधिवक्ताओं का गुस्सा

February 18, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशांबी में अतिक्रमण हटाए जाने के खिलाफ अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट गया। दरअसल, 2 दिन पहले जेसीबी लगाकर वकीलों के चैंबर तोड दिये गए। जिसपर वकीलों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कचेहरी व विकास भवन रोड जाम कर दिया। और कार्य से विरत रहते हुए वकीलों ने जमकर हंगामा किया। कार्य विरत रहने के कारण वादकारियों को फजीहतों का सामना करना पड़ा। उधर विकास भवन मोड़ जाम होने से अफसर व कर्मचारियों को भी दिक्कत हुई। अफसरों को अपने वाहन दूर खड़ा कर पैदल जाना पड़ा। बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया था। जिला प्रशासन ने उनकी रोजी छिनने का काम किया है। जब तक उनके बैठने की व्यवस्था नहीं करेंगे, अधिवक्ताओं का विरोध जारी रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें-शहीद मेजर विभूति की पत्नी सेना में अफसर बनकर करेंगी देश की सेवा…

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नितिन अग्रहरि

46877

You may also like