कौशांबी: मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा… अस्पताल कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

January 8, 2020 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी के मंझनपुर कोतवाली के एक निजी अस्पताल में एक 55 साल के वृद्ध मरीज की मौत हो जाने से परिजनों से जमकर हंगामा काटा। परिजनों से अस्पताल कर्मियों पर इलाज में लापरवाही किए जाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की। हंगामें को दौरान अस्पताल कर्मियों और परिजनों में जमकर मारपीट भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया। बहरहाल पुलिस ने अस्पताल प्रशासन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

दरअसल,  मंझनपुर कोतवाली के गौरा निवासी दुर्गा प्रसाद 55 को सांस फूलने की शिकायत हुई तो परिजनों ने उसे मंझनपुर के न्यू तेजमती हॉस्पिटल में रविवार को भर्ती कराया था। रात भर उसका इलाज चला। आरोप है कि चिकित्सकों ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिसके चलते आज सुबह उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया। अस्पताल कर्मियों और परिजनों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। अस्पताल कर्मियों और मृतक के परिजनों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। परिजनों ने जमकर तोड़फोड़ की। जिसकी सूचना मंझनपुर कोतवाली को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू कर लिया। फिलहाल, अस्पताल प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी।

यह खबर भी पढ़ें-भारत बंदः कई जगहों पर लोगों को हो रही परेशानियां

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: आवारा पशुओं से परेशान हैं किसान… भाकियू ने दिया सीएम के नाम ज्ञापन

संवाद365/नितिन अग्रहरि

45299

You may also like