कौशांबी: अवैध खनन करना पट्टे धारकों को बड़ा महंगा

February 27, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशांबी में निर्धारित क्षेत्र से हटकर अवैध खनन करना 2 पट्टे धारकों को महंगा पड़ गया। दरअसल, सरायअकिल थाना क्षेत्र के दिया व छेकवा बालू घाट पर सीमा से हटकर अवैध तरीके से बालू खनन की शिकायत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को मिली थी। डीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी आरपी सिंह ने मौके पर जाकर घाटों का औचक निरीक्षण किया तो छेकवा घाट पर आवंटित खंड से 76 सौ घन मीटर व दिया घाट पर आवंटित खंड से 3816 घन मीटर बालू का अवैध खनन किया जा रहा था। डीएम के निर्देश पर खनन अधिकारी ने गाजियाबाद के ऋषभ हर्बल प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अरुण कुमार व चायल तहसील के मनौरी के जय बजरंग ट्रेडर्स के मालिक पंकज कुमार पट्टे धारक को 40-40 लाख का जुर्माना ठोक दिया। नोटिस भेजकर जल्द ही जुर्माना की रकम अदा करने का आदेश दिया। विभाग की कार्रवाई से हड़कंप का माहौल है।

यह खबर भी पढ़ें-गढ़वाल जोन टू रुड़की रही अंतर पॉलीटेक्निक खेलकूद प्रतियोगिता की ओवरऑल चैंपियन

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

संवाद365/नितिन अग्रहरि

47225

You may also like