कौशांबी: नकल माफियाओं का नायाब तरीका…सेंटर से बाहर पकड़ी गई कॉपियां

March 3, 2020 | samvaad365

यूपी का कौशांबी नकल मंडी के नाम से कुख्यात है, इन दिनों बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है, नकल माफिया मोटी रकम लेकर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं, लेकिन इस दफा वाईस रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरा लगा होने के कारण नकल माफियाओं ने नायाब तरीका खोज निकाला है, नकल माफिया केंद्र से सेटिंग कर कापी व पेपर बाहर निकाल रहे हैं. परीक्षा खत्म होने के बाद वह कापियों को अंदर लेकर जमा कर देते हैं. पइंसा थाने के बद्रीकेदार स्थित श्याम किशोर इंटर कालेज की 13 लिखी कापियां पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से पकड़ा. इनमें जीव विज्ञान की 9 व गणित की 4 कापी शामिल है.  मौके से पुलिस ने श्याम किशोर का केंद्र व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंह व  सत्यनारायण सिंह को गिरफ्तार किया. शातिरों ने बताया कि वह कापियों को सेंटर में जमा करने जा रहे थे.

(संवाद 365/ नितिन अग्रहारि )

यह खबर भी पढ़ें-बीजेपी थत्यूड़ मंडल का विस्तार तीरथ व पृथ्वी सिंह रावत बने भाजपा के मण्डल महामन्त्री

 

47408

You may also like