चमत्कारी बच्चे की बिगड़ी तबीयत… अस्पताल में हुए भर्ती

September 8, 2019 | samvaad365

कौशांबी: कौशांबी के बेरुई गांव में अन्धविश्वस से ग्रसित भीड़ के चलते एक छह साल का बच्चा गोलू पिछले बीस दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार की सुबह गोलू बाबा की तबियत बिगड़ी तो जिला प्रशासन ने मेडिकल परीक्षण कराए जाने का निर्देश जारी किया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच गोलू बाबा को जिला अस्पताल चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएमएस के चेंबर में रखा गया। जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके निर्मल ने उनका मेडिकल परीक्षण किया। इस दौरान बच्चे के जिला अस्पताल में होने की खबर मरीज और चिकित्सा स्टाफ के बीच फैल गई।

देखते ही देखते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दीपक सेठ के चेंबर में गोलू बाबा से आशीर्वाद लेने और उसके हांथो के स्पर्श पाने की होड़ सी लग गई। बच्चे के स्पर्श मात्र से निरोगी बनने की फैली अफवाह में क्या मरीज क्या डॉक्टर क्या मेडिकल स्टाफ सभी एक के बाद एक बच्चे का स्पर्श पाने के लिए व्याकुल दिखे। बढ़ती भीड़ को देख पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची मंझनपुर पुलिस की टीम ने बच्चे के पास से भीड़ हटाने की बजाए खुद ही इंस्पेक्टर उदयबीर सिंह अपने हमराहियों के साथ बच्चे गोलू से आशीर्वाद और अपना इलाज करवाते दिखे। इस दौरान कई पुलिस कर्मी बावर्दी बच्चे का स्पर्श लेते दिखाई पड़े।

जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरके निर्मल के मुताबिक बच्चे गोलू का परीक्षण किया गया। बच्चे के शरीर में ऐसी कोई भी असामान्य चीजें नहीं है, जिसके स्पर्श मात्र से असाध्य रोग ठीक हो जाए। बच्चे के उम्र के मुताबिक उसका वेट काफी कम है। सिटीस्कैन से पता चला है कि बच्चे के सिर का आकार भी बढ़ा है। बच्चे के अंदर ऐसी कोई असामान्य चीज नहीं लग रही है। जितनी भी जांच और रिपोर्टर हुई हैं सभी कर ली गई हैं। विकल साइंस चमत्कारी बच्चे पर बिल्कुल भी यकीन नहीं करती है। चिकित्सीय जांच के आधार पर बच्चा एकदम सामान्य दूसरे बच्चों की तरह है। लोग कह रहे हैं कि उसमें कुछ अलौकिक शक्तियां है लेकिन मुझे चिकित्सीय परीक्षण में ऐसा कुछ भी नहीं लगा। ज्ञान की दृष्टि से बच्चा एकदम सामान्य बच्चे की तरह हैं।

यह खबर भी पढ़ें-टोल कर्मियों पर मारपीट का आरोप… किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

यह खबर भी पढे़ं-20 लाख की शराब बरामद के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

संवाद365/नितिन अग्रहरि

41288

You may also like