नंदा देवी पीक के लापता सात पर्वतारोहियों के शव पहुंचे पिथौरागढ़

July 3, 2019 | samvaad365

नंदादेवी पर्वत पर आरोहण के दौरान आठ पर्वतारोहियों की जान चली गई थी… जिसके बाद एक बड़ा सर्च अभियान चलाया गया. मृत 8 में से 7 पर्वतारोहियों के शवों को अब एयरलिफ्ट कर दिया गया है. इन शवों को पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी पहुंचा दिया गया है. यहां से सभी शवों को हल्द्वानी पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जाएगा. नंदा देवी पर्वत पर मौसम खराब होने के चलते अभी एक शव को रेस्क्यू नहीं किया जा पाया. इससे पहले सातों शवों को आईटीबीपी के हिमवीरों ने बेस कैंप तक पहुंचाया था.  पहले चरण में दो शवों को उठाकर मुनस्यारी हैलीपैड पहुंचाया. दूसरी बार में दो शव मुनस्यारी लाए गए. अन्य तीन शवों को तीसरी बार में लाया गया. इसके साथ ही सभी शवों को पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई पट्टी पर लाया गया.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और जाएं हमारे यू ट्यूब चैनल पर

डेयर डेविल्स था रेस्क्यू अभियान
आपको जानकारी दे दें कि नंदा देवी पीक पर लापता हुए आठ पर्वतारोहियों के रेस्क्यू के लिए आईटीबीपी के नेतृत्व में डेयर डेविल्स अभियान चलाया गया था. सात शव तो निकाल लिये गए लेकिन आठवें शव को निकालने के लिए मौसम साथ नहीं दे पा रहा है.

(संवाद 365/नीरज कुमार)

यह खबर भी पढ़ें- खेल की दुनिया में छा रहे हैं अवनीश और मोहित

 

 

39070

You may also like