डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात की मौत

November 11, 2019 | samvaad365

हरदोई: हरदोई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रसव कराने आए एक दंपत्ति के नवजात की स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मौत हो गयी। दरअसल, नवजात के दोनो हाथों में 6-6 उंगलियां थी जिनमें से एक एक उंगली को काट दिया गया। जिसके बाद नवजात की मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि इस मामले में अस्पताल की दाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है जबकि जिम्मेदार डॉक्टर भी इस मामले में शामिल हैं।

दरअसल, बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव बाढ़ करेंखा निवासी रविंद्र ने बताया कि उनकी पत्नी लक्ष्मी गर्भवती थी और प्रसव के लिए वे रात लगभग 12 बजे सीएचसी पहुंचे। जहां करीब 4 बजे बालक ने जन्म लिया।देखने पर नवजात के दोनों हाथों में छह छह उंगलियां थी।बताया कि थोड़ी ही देर के बाद उन्होंने देखा कि उंगलियां काट दी गई। जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और नवजात की हालत बिगड़ते देख उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। बाहर आते ही नवजात की मौत हो गई।इस मामले को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। नवजात के ताऊ ओमप्रकाश ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है की पूरे इलाज के दौरान अस्पताल कर्मी मनमानी करते रहे। नवजात की मौत के बाद पिता रविंद्र ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। फिलहाल सीएमओ डॉक्टर एस के रावत अपना राग अलाप रहे है और जिम्मेदार डॉक्टर पर कार्यवाई से बच रहे है।

यह खबर भी पढ़ें-ई रिक्शा चालकों की बैठक… कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कर रहे हैं मांग

यह खबर भी पढ़ें-दौलत कुंवर ने मसूरी में की प्रेस वार्ता… 2 दिसंबर से जन आंदोलन का एलान

संवाद365/लवी खान 

43348

You may also like