हापुड़ के अस्पतालों में बढ़ रही है मरीजों की संख्या

August 27, 2019 | samvaad365

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में बदलते मौसम का असर धौलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिख रहा है। अमूमन ओपीडी में प्रतिदिन पहुंचने वाले औसतन 300 मरीजों से यह संख्या बढ़ते हुए500 से 600 तक जा पहुंची है। जिसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए। देर तक बैठना भी शुरू कर दिया है। मौसम में बदलाव से होने वाली मौसमी बीमारियों के चलते समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को ओपीडी पर्ची कटवाने और दवाइयां लेने के लिए मरीजों की लंबी लाइनें लगी नजर आई। हालात ये थे कि तीन-तीन लाइनें लगानी पड़ी।

यह खबर भी पढ़ें-कभी पहले शो के लिए सूरज को मिले थे 5 हजार रुपए… आज देशभर में करते हैं शो…

यह खबर भी पढ़ें-यूपी में भीषण हादसा… 16 लोगों की दर्दनाक मौत

संवाद365/आरीफ कसर

40794

You may also like