व्यावसायिक कर की वसूली का खाका तैयार… नए वार्डों से वसूला जाएगा कर

November 29, 2019 | samvaad365

देहरादून: नगर निगम क्षेत्र में 72 गांवों के शामिल होने के बाद बने 40 नए वार्डों में व्यवसायिक भवन कर की वसूली का खाका तैयार कर लिया गया है. निगम प्रशासन के मुताबिक इन नए वार्डों में करीब आठ हजार भवनों से वसूली की जाएगी. इससे निगम को तकरीबन छह करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है. नए वार्डों में सरकार ने आवासीय भवनों को भवन कर से दस साल की राहत दी हुई है. लेकिन व्यवसायिक भवनों को लेकर छूट नहीं है. इसी के चलते पिछले एक साल से नगर निगम नए वार्डों के व्यवसायिक भवनों पर भवन कर लगाने की तैयारी कर रहा है. वही निगम ने पिछले माह भवन कर की दरें तय की थी. इसके बाद आपत्तियों पर सुनवाई के बाद उनका निस्तारण किया गया.

यह खबर भी पढ़ें-होटल कारोबारियों को नोटिस के बाद हड़कंप…

यह खबर भी पढ़ें-दिव्यांगजनों के लिए मिनी मैराथन का होगा आयोज

संवाद365/काजल

43901

You may also like