बूढ़ाकेदार में मंगशीर बग्वाल का आयोजन… मंगशीर बग्वाल पर होती है कैलापीर की पूजा

November 29, 2019 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले के बूढ़ाकेदार क्षेत्र में कार्तिक की दीवाली के एक माह बाद मंगसीर की दीवाली का आयोजन होता है. जिसमे क्षेत्रीय देवता गुरु कैलापीर की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. और खेतो में दौड़ का आयोजन होता है. टिहरी जिले के दूरस्थ बूढ़ाकेदार क्षेत्र में कार्तिक की दीवाली के एक माह बाद मंगसीर की दीवाली का आयोजन होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार हिमाचल प्रदेश में टिहरी के राजाओं और गोरखाओं के बीच युद्ध चल रहा था तो जीत हासिल करने के लिए बूढ़ाकेदार के इष्ट देवता गुरु कैलापीर की पूजा अर्चना की और जीत हासिल करने के बाद राजा जब वापस लौटे और उनका भव्य स्वागत हुआ और दीवाली मनाई गई.

यह खबर भी पढ़ें-व्यावसायिक कर की वसूली का खाका तैयार… नए वार्डों से वसूला जाएगा कर

यह खबर भी पढ़ें-होटल कारोबारियों को नोटिस के बाद हड़कंप

संवाद365/बलवंत रावत

43908

You may also like