रायबरेली : किला चौकी इंचार्ज पर घर मे घुसकर अभ्रदता व मारपीट का आरोप

May 10, 2021 | samvaad365

रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र की किला चौकी अंतर्गत तेलिया कोट मोहल्ले में एक सोनकर परिवार के घर में घुसकर पुलिस की अभद्रता और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना शनिवार दोपहर लगभग 12:00 बजे की बताई गई है। पीड़ित ने बताया कि उनके घर में मां बीमार थी और उन्हीं की दवा लेकर मेडिकल स्टोर से आए थे। दवाई कैसे खानी है यह पूछने के लिए बीमार मां का बेटा जब घर से बाहर निकला तो किला चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बिना किसी बातचीत के लाठियां भांजनी शुरू कर दी। पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान किला चौकी इंचार्ज उनके घर के अंदर घुस कर और महिलाओं को भी नहीं बख्शा। सभी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। तभी एक महिला ने आकर अपने भाई को पिटाई से बचाने के लिए पुलिस की लाठी पकड़ ली और चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद मोहल्ले से बड़ी संख्या में लोग मौके पर आ गए। तभी पुलिस एक महिला और एक व्यक्ति को उठा ले गई। जहां कुछ देर तक रखने के बाद पुलिस ने वापस उसे घर छोड़ दिया। बहरहाल किला चौकी इंचार्ज के इस अभद्रता पूर्ण व्यवहार और मनमानी को लेकर शहर में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इससे पहले भी इनके खिलाफ मारपीट गाली-गलौज और अनावश्यक लोगों को पकड़कर चौकी लाने की शिकायतें मिल चुकी है। उसके बाद भी पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा मातहत की इन हरकतों पर कोई अंकुश ना लगाए जाने को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित परिवार ने भी पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर न्याय की गुहार लगाई है।

संवाद365 , श्रवण कुमार सरेनी

यह भी पढ़ेमुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ

61344

You may also like