रायबरेलीः रमजान के महीने में पानी कि किल्लत से परेशान रोजेदार

June 3, 2019 | samvaad365

रायबरेली: रमजान का पाक महीना चल रहा है.. रोजेदार इबादत कर रहे हैं.. लेकिन प्रशासन है कि रोजेदारों की मुसीबत को बढ़ाने में जुटा हुआ है. जी हां ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रायबरेली में इन दिनों पानी की किल्लत बनी हुई है. एक तो रमजान का महीना और इस महीने में भीषण गर्मी तो वहीं अब प्रशासन की उदासीनता. ये सब रोजेदारों पर भारी पड़ रही है. शहर में मुस्लिम बाहुल्य इलाके वार्ड नम्बर 24 में रहने वाले रोजेदारों को पीने के पानी के लिए 2-3 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. अब ऐसी स्थिति में लोगों में गुस्सा होना जाहिर सी बात है.

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: भारी बारिश की चेतावनी के बीच कई जगह फटे बादल

हाथों में बाल्टियां लेकर पीने का पानी लेकर आ रहे इन लोगो को गौर से देखिए.. ये सभी रायबरेली शहर के वार्ड नंबर 24 के निवासी है. ये सभी रोजेदार भी है और पीने का पानी 2.3 किलोमीटर दूर से लेकर आते है. इनके मोहल्ले में जो भी नल लगे हैं. वह खराब पड़े है. इसको लेकर सभासद ने भी कई बार जिला प्रसाशन से लिखित शिकायत की पर नतीजा वही रहा.

सबसे बड़ी बात यह भी है कि रमजान के पाक महीने में रोजेदारों की सहूलियत के लिए सरकारें कई दावे करती हैं.  ताकि रोजेदारों को कोई दिक्कत न आ सके. लेकिन रायबरेली में जिला प्रशासन व नगर पालिका की अनदेखी के चलते जरूर रोजेदारों को पीने के पानी के लिए दो चार होना पड़ रहा है. वहीं इस पूरे मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नही है. अब ऐसे में सवाल यही कि सरकार के दावें की हवा निकालने वाले प्रशासन पर कब सरकारें ध्यान देंगी.

संवाद365/सेराज अहमद

यह खबर भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ये चिट्ढी आप सभी को पढ़नी चाहिए…

38060

You may also like