हंस फाउंडेशन की मदद से जगमगाएंगे उत्तरकाशी के 560 परिवार

August 17, 2019 | samvaad365

उत्तरकाशी: आज देश आजादी की 73वीं वर्षगांठ मना रहा हैं…लेकिन आज़ादी के 73 वर्ष बाद भी  देश में कई गांव ऐसे है जो खराब मौसम और बर्फबारी के चलते कई बार शहरों से कट जाते है…बिजली-पानी,दूरसंचार के स्तर पर इन गाँव का संपर्क देश के दूसरे हिस्से टूट जाता है।

इन्हीं गाँव में शामिल हैं उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ गाँव…यह गाँव अक्सर बरसात के मौसम में कई बार देश के दूसरे हिस्सों से कट जाते है…जिसके चलते इन गाँव के लोगों को कई बार प्रदेश के अन्य भागों से कट जाते है…. उत्तरकाशी के इन 560 परिवारों  के चेहरों पर आज एक अलग रोशनी जगमगा रही हैं…सही मायने में आज़ादी की रोशनी आज इनको मिली है।

जो इन्हें दी है आध्यात्मिक गुरु श्रीभोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी के आशीष से ‘द हंस फाउंडेशन’ के सौजन्य से,हंस ऊर्जा की नयी किरण, विकास की किरण और नयी सोच की किरण… ‘द हंस फाउंडेशन’ के तत्वावधान में उत्तरकाशी के 560 परिवारों को हंस ऊर्जा योजना के तहत हंस पावर पैक का वितरण किया गया है…जो निश्चित तौर इन परिवारों की तमाम कठिनाइयों से दूर करते हुए ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रहा है…. उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के जाखोल,सावनी,लिवाडी,धारो,सटूडी,पांवमल्ला,सिरंगा,गंगाड,कोटगांव,मेरवाड़,पासा और सुनकुण्डी इत्यादि गांव के परिवार शामिल हैं जिन्हें हंस ऊर्जा के तहत सोलर  पावर पैक  का वितरण किया गया। जो निश्चित तौर पर आज़ादी के 72 वर्ष बाद इन ग्रामीणों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

यह खबर भी पढ़ें-दिल्ली: AIIMS में लगी आग, चारों तरफ छाया धुंआ

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: बढ़ता जा रहा है डेंगू का खतरा, अब सचिवालय में मिला मच्छर का लार्वा

संवाद365/काजल

40419

You may also like