गाजियाबाद से पिथौरागढ़ पहुंचिए 1 घंटे में… हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू

October 12, 2019 | samvaad365

गाजियाबाद:  गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया गया है. गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 मार्च 2019 को किया था, और अब यहां से फ्लाइटों का दौर भी शुरू कर दिया गया है. फिलहाल गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से डोमेस्टिक फ्लाइट का दौर शुरू किया गया है।

जिसमें गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ तक फ्लाइट जाएंगी और आगे आने वाले समय में धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या को देखते देखते और भी डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी.

इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे और फ्लाइट का शुभारंभ किया गया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया किसीमांत इलाकों तक उड़ानें शुरू होना काफी अच्छी बात है ये उड़ान सामरिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. जो रास्ता 15 से 20 घंटे में हुआ करता था. वह महज 1 घंटे में पूरा हो जाएगा.

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार से रवाना हुई जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस के लिए शुरू की अनोखी पहल…

संवाद365/नदीम शाहीन

42436

You may also like