बिहार में नहीं खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज, कुछ छूट के साथ जारी रह सकता है लॉकडाउन

July 27, 2020 | samvaad365

बिहार:देश में अनलॉक की प्रक्रिया अगले चरण में प्रवेश करेगा या फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा, इसे लेकर केंद्र सरकार जल्‍द ही फैसला लेगी। जहां तक बिहार की बात है, माना जा रहा है कि यहां फिलाहल लॉकडाउन जारी रहेगा। संभव है कि इसमें कुछ छूट मिल जाए। कोरोना महामारी के बीच देश में चल रही अनलॉकिंग की प्रक्रिया को देखते हुए संभव है कि बिहार जैसे कुछ राज्यों में छोटे-छोटे लॉकडाउन लागू किए जाएं। जहां तक स्‍कूल-कॉलेज खुलने की बात है, यह फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है।

अनलॉक 3.0 के तहत मिल सकतीं कूछ छूटें आइये बताते है इसके बारे में:

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अगर अनलॉक 3.0 की प्रक्रिया अपनाई, तो इसमें छूट के तहत शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सिनेमा हॉल खोले जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार अगस्त के अंत तक 15 साल से 50 साल की उम्र के लोगों के लिए शारीरिक दूरी के पालन के प्रावधान के साथ मल्टीप्लेक्स को भी खोल सकती है। कुछ अंतरराष्‍ट्रीय फ्लाइट्स में भी बढ़ाेतरी हो सकती है। हालांकि, स्वीमिंग पूल, जिम व मेट्रो बंद रहेंगे।
फिलहाल देश भर में बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज

स्‍कूल-कॉलेज सहित तमाम शिक्षण संस्‍थान भी फिलहाल बंद ही रहेंगे। अगस्त में शिक्षण संस्‍थान खोलने की कोई योजना नहीं है। यूजीसी की नई गाइडलाइन के अनुसार विश्‍वविद्यालयों को सितंबर तक अपनी फाइनल ईयर की परीक्षाएं करा लेनी है। कुछ परीक्षाएं ऑनलाइन तो कुछ ऑफलाइन कराई जाएंगी। इस बाबत क्‍या फैसला होता है, यह देखना अभी बाकी है।

यह भी पढ़े: देहरादून: सीएम रावत ने किया शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति का अनावरण

संवाद365 /कोमल राजपूत

52397

You may also like