शामली: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

April 5, 2019 | samvaad365

शामली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है शामली पुलिस ने एक अवैध असलहा तैयार करने वाले रैकेट और अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक असलहा तस्करी करने वाले युवक को भी हिरासत में लिया है और अवैध तमंचा फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि मामला जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मेरठ – करनाल हाईवे पर स्थित नहर पुल के पास पीर के पीछे आम के बाग का है जहां से पुलिस ने छापा मारकर बाग में चल रही एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और वहां से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने 20 तमंचे 315 बोर, 5 तमंचे 12 बोर, 13 तमंचे अधबने, 6 कारतूस 315 बोर, 5 कारतूस 12 बोर, इलेक्ट्रिक कटर मशीन इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन और फैक्ट्री में काम आने वाले अन्य उपकरण बरामद किए हैं जबकि एक अन्य बदमाश सलमान निवासी खंद्रावली थाना कांधला फरार होने में कामयाब रहा। वहीं पकड़ा गया बदमाश इसरार निवासी ग्राम बलवा थाना कोतवाली का रहने वाला है जो कि पिछले कई सालों से हथियारों का काम कर रहा है। पकड़ा गया बदमाश पहले भी 302 के मामले में जेल जा चुका है और अभी जमानत पर बाहर आया हुआ था जिसके बाद से वह हथियारों की तस्करी करने का काम कर रहा था।

डॉक्टर से कैसे बना हथियार तस्कर

आपको बता दें कि पकड़ा गया बदमाश इन्सार गांव बलवा थाना कोतवाली जिला शामली का रहने वाला है जो कि पहले एक डॉक्टर के यहां काम करता था जिसके बाद वह डॉक्टर के पास से प्रैक्टिस लेकर खुद अपना क्लीनिक चलाने लगा और प्रैक्टिस करने लगा जिस दौरान उसकी मुलाकात एक पुलिस वाले से हुई जिसके बाद वह पुलिस का मुखबिर बन गया और बदमाशों की सूचना पुलिस वालों को देने लगा। लेकिन पुलिस के लिए मुखबिरी करते करते वह डॉक्टर से अपराधी कब बन गया इसका उसे भी पता नहीं चला। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी करता था और पुलिस वालों से उसकी अच्छी खासी जान पहचान हो गई थी जिसके बाद वह खुद अपराध की दुनिया में आया और हथियारों की तस्करी करने लगा। जो अपराधी अवैध असलहा फैक्ट्री चलाता था जो कि सलमान गांव खंद्रावली थाना कांधला जिला शामली का रहने वाला है उससे हथियार लेता था और अपने खर्चे के लिए उनको दूसरी जगह बेच दिया करता था। पुलिस की मुखबिरी करते करते पुलिस से उसके अच्छे संबंध हो गए थे और वह पहले भी एक दो बार जब पकड़ा गया तो पुलिस का मुखबिर होने की वजह से वह छूट जाता था। लेकिन इस बार वह पुलिस के हत्थे ऐसा चढ़ा कि वह सलाखों के पीछे पहुंच गया।

यह खबर भी पढ़ें-बधाई हो… मेहनत के बूते लगाई विदेशी छलांग, अब इतने करोड़ का मिलेगा पैकेज

यह खबर भी पढ़ें-ऋषिकेश में 6-7 अप्रैल को मनाई जाएगी माता श्री राजेश्वरी देवी की जयंती

शामली/ब्यूरो रिपोर्ट

36590

You may also like