अयोध्या जिले मे एसपी सिटी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देख किया जागरूक

April 6, 2021 | samvaad365

अयोध्या जिले मे लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ चौक में जागरूकता अभियान चलाया और आने जाने वालों में मास्क वितरित किया। इस दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक करते हुए एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है इसलिए लापरवाही ना करें। सभी लोग मास्क लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपने हाथों को समय समय पर सेनेटॉयज करते रहे। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने लोगों को हिदायत भी दिया कि अगर वह मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे तो उनका चालान भी किया जाएगा।दरअसल राम नगरी अयोध्या जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 84 हो चुकी है। प्रतिदिन 8 से 10 कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। एक बार फिर स्थानीय पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही है।

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पड़ें:

60022

You may also like