कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने पर निर्णय संभव: शिक्षा मंत्री

April 6, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़ पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने पर निर्णय लिया जा सकता है.

अरविंद पांडेय ने कहा कि वर्तमान में स्कूल खुले है। लेकिन बच्चों की जिंदगी दांव पर लगाकर स्कूल खोले नहीं रखे जा सकते है । अरविंद पांडे ने कहा कि पूरे देश और प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना महामारी कहर ढा रही हैं ऐसे में उत्तराखंड के स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अगर हालात और बदतर होते हैं तो एक बार फिर से स्कूलों को बंद किए जाने पर विचार विमर्श कर कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी स्कूल करने के बारे में कहना जल्दबाजी होगा.

(संवाद 365/मनोज चंद)

यह भी पड़ें:  टिहरी: महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दिया गया धूपबत्ती अगरबत्ती टोकरी निर्माण का प्रशिक्षण

60026

You may also like