टिहरी: महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दिया गया धूपबत्ती अगरबत्ती टोकरी निर्माण का प्रशिक्षण

April 6, 2021 | samvaad365

टिहरी जिले के मानव अधिकार संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति रानी चोरी द्वारा महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में धूपबत्ती अगरबत्ती और टोकरी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे कि महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.

रानी चोरी मैं महिलाओं को काफी लंबे समय से यहां पर स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें की अभी तक 500 महिलाओं ने या प्रशिक्षण ले चुकी है और इससे उनको अच्छी खासी आमदनी प्राप्त हो रही है. मानव अधिकार संरक्षण की ट्रेनर सुषमा बहुगुणा ने कहा कि उनके द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए उनके द्वारा 5 और 6 वर्षों से धूपबत्ती अगरबत्ती और टोकरी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे कि उनकी आर्थिकी में सुधार किया जा सके.

उन्होंने कहा कि अभी तक उनके द्वारा 500 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण ले रही लाभार्थी ने कहा कि उनको इससे तीन से ₹6000 प्रतिमाह मिल रहे है। वही समिति के अध्यक्ष और पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष चंबा संजय बहुगुणा ने कहा कि उनकी द्वारा अभी महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए इस तरह का प्रशिक्षण बिना किसी सरकारी संसाधनों के बिना दिया जा रहा है और सरकार को चाहिए कि इस तरह के कार्य करने वालों लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और गांव गांव इस तरह के कार्यक्रमों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.

(संवाद 365/बलवंत रावत)

यह भी पड़ें:  टिहरी: मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामपंचायत चौपड़ियाल गांव में चौपाल का आयोजन

60020

You may also like