टीम एसपी युवा जोश युवा सोच ने बाढ़ पीड़ितों के घर पहुंचाई राहत सामग्री

September 23, 2019 | samvaad365

जालौन: यमुना नदी में अचानक बाढ़ आने से आम जनजीवन पूरी तहर से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं एसपी टीम ने इस दुखद घड़ी में सराहनीय कार्य किया। यमुना नदी के निरंतर जलस्तर बढ़ने का सिलसिला 10 से 12 दिन तक जारी रहा। जिससे वहां के आस-पास के गांव इसकी चपेट में आ गए और पूर्णतया जलमग्न हो गए। यमुना नदी का जलस्तर इतना तीव्र तथा भयावह पूर्ण था कि लोग वहां से अपने को सुरक्षित ही निकाल पाए और सारी खाद्य सामग्री गृहस्थी जल की भेंट चढ़ गई। वह किसी तरह से तो सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए लेकिन इसके आसपास जल का चक्रव्यूह था।

परिवार मालिक खाने पीने की भोजन सामग्री को जुटाने नहीं जा सकते थे क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि वह अपने बच्चे तथा परिवार के सदस्यों व पशुओं को इस हालात में छोड़कर कहीं जाएं। इसी कारण बाढ़ पीड़ितों की स्थिति और भी दयनीय होने लगी क्योंकि उन्होंने कई दिनों तक भरपेट भोजन भी नहीं किया था। अब तो वह शासन तथा जिला प्रशासन के ऊपर निर्भर थे लेकिन जिला प्रशासन ने भी उन लोगों की कोई खास मदद नहीं की क्योंकि बाढ़ का स्तर इतना विस्तृत तथा भयावह था कि वहां उन लोगों की सुध कौन ले, लेकिन टीम एसपी के इरादे कुछ कर गुजरने की थी उन्होंने इस असाधारण कार्य को साधारण कर दिखाया। टीम एसपी ने बाढ़ से प्रभावित व्यक्ति और दुर्गम स्थान में फंसे व्यक्तियों को बचा रहा था तथा भोजन सामग्री की व्यवस्था की इस टीम एसपी में सम्मिलित थे कुंवर सूर्य प्रताप सिंह एसपी महेवा (अध्यक्ष ), सिद्धार्थ पांडे टीम एसपी सौरव यादव टीम एसपी गौरव यादव टीम एसपी भारत सिंह टीम एसपी रंजीत सिंह टीम एसपी शिवम यादव टीम एसपी भानु यादव टीम एसपी महेश समिति में प्रखर गुप्ता टीम एसपी किशन पांडे रोहित पांडे पवन वर्मा रुद्र ठाकुर टीम एसपी अंकुर ठाकुर टीम एसपी के द्वारा राहत सामग्री वितरण की गई वास्तव में एसपीटी में सराहनीय कार्य किया उसमें युवा जोश तथा युवा सोच की एक नई छाप थी जो हर एक के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई तथा इस टीम ने भोजन सामग्री के साथ-साथ दुर्गम स्थान में फंसे व्यक्तियों को वहां से बाहर निकालकर राहत कैंपों तथा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

यह खबर भी पढ़ें-बाढ़ से बेहाल हमीरपुर… कई किसानों की फसल बर्बाद

यह खबर भी पढ़ें-पेड़ से लटकता मिला युवती का शव… दो दिन पहले लौटी थी घर

संवाद365/पवन गुप्ता

41783

You may also like